लंदन  । ब्रिटेन के नए राजा किंग चाल्र्स तृतीय और क्वीन कैमिला की ताजपोशी हो गई है। शनिवार यानी 6 मई को लंदन के वेस्टमिंस्टर ऐबे चर्च में 80 मिनट तक राजा-रानी की ताजपोशी से जुड़ी रस्में चलीं। इसके बाद आर्चबिशप ने किंग चाल्र्स और क्वीन कैमिला को ताज पहनाए। किंग चाल्र्स ने 1661 में बना सेंट एडवर्ड का ताज पहना, तो वहीं क्वीन ने जो ताज पहना उससे कोहिनूर हीरा नहीं जड़ा हुआ था।
ब्रिटिश शाही परिवार में 70 साल बाद ताजपोशी हुई है। इससे पहले 1953 में किंग चाल्र्स की मां यानी महारानी एलिजाबेथ की ताजपोशी हुई थी। उस समय चाल्र्स की उम्र केवल 4 साल थी। अब किंग चाल्र्स 74 साल के हो चुके हैं। करीब 6 महीने पहले क्वीन एलिजाबेथ का निधन होने के बाद उनके बड़े बेटे चाल्र्स को राजा घोषित कर दिया गया था, लेकिन उनकी ताजपोशी अब हुई है।