जयपुर । प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र निर्वाचन विभाग विभिन्न ट्रेनिंग प्रोग्राम्स के माध्यम से चुनाव को सुचारू रूप से करवाने के लिए इलेक्शन कमीशन तैयारियां कर रहा है। इसी क्रम में रिटर्निंग अधिकारी और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के लिए चार दिन का सर्टिफिकेशन प्रोग्राम जयपुर के एचसीएम राजस्थान लोक प्रशासन संस्थान में बुधवार से शुरू हुआ।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के ज़रिए रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को चुनावी प्रक्रियाओं और संबंधित नियम-क़ानून की व्यावहारिक जानकारियां दी जा रही हैं, ताकि आगामी चुनाव कार्यों का संपादन बेहतर रूप से किया जा सके। गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में विशेषज्ञों द्वारा नॉमिनेशन, स्क्रूटनी, ईवीएम-वीवीपैट, चुनाव चिन्ह का आवंटन, आदर्श आचार संहिता, निर्वाचन परिणाम की घोषणा, पेड न्यूज और मीडिया सर्टिफिकेशन निगरानी समिति (एमसीएमसी), पोस्टल बैलेट जैसे विषयों की पार्टिसिपेंट्स को जानकारी दी जाएगी।

आयोग के रिसॉर्स पर्सन के तौर पर प्रणव सिंह, रौनक बैरागी, सय्यैद नासिर, राजेश रंजन वर्मा, विवेक राय, सुनील शर्मा, कपिल शर्मा द्वारा निर्वाचन संबंधी बिन्दुओं की जानकारी दी जाएगी। यह चार दिवसीय सर्टिफिकेशन कार्यक्रम 23 अगस्त से 26 अगस्त 2023 तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 50 रिटर्निंग अधिकारी और 224 सहायक रिटर्निंग अधिकारी भाग ले रहे हैं।