सेंट्रल रेलवे की घोषणा: गणपति उत्सव के लिए चलेंगी 250 विशेष ट्रेनें
मुंबई: गणेश उत्सव के लिए मध्य रेलवे ( Central Railway ) ने खास इंतजाम किए हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 22 अगस्त से 10 सितंबर के बीच 250 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। ये ट्रेनें छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, पुणे और कोंकण क्षेत्र के कई स्टेशनों से चलेंगी। रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है। साथ ही कसारा में भूस्खलन की घटना के बाद रेलवे ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।
रेलवे ने क्या बताया?
मध्य रेलवे के सीपीआरओ स्वप्निल नीला ने बताया कि हर साल की तरह इस वर्ष गणपति बप्पा के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए मध्य रेलवे की तरफ से स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की गई है। इस दौरान 250 स्पेशल ट्रेनों के संचालन का फैसला किया गया है। यह सभी गाड़ियां छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, पुणे, सावंतवाड़ी, दिवा सहित अलग-अलग स्टेशनों से शुरू होकर कोंकण क्षेत्र की ओर जाएंगी। यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं।
आज से शुरू होंगे रिजर्वेशन
स्वप्निल नीला ने सभी यात्रियों से अपील की है कि वे सभी यात्राएं वैध आरक्षित टिकट के साथ ही करें। इन स्पेशल ट्रेनों के लिए सीट आरक्षण की प्रक्रिया 24 जुलाई से शुरू हो रही है। 25 जुलाई को जिन ट्रेनों का संचालन प्रस्तावित है, उनका बुकिंग भी उसी दिन से शुरू होगा। रेलवे की तरफ से यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए गए हैं। हम सभी से अनुरोध करते हैं कि बप्पा का यह उत्सव शांति और सुरक्षा के साथ मनाएं।
भूस्खलन रोकने को विशेष उपाय
हाल ही में कसारा क्षेत्र में भारी बारिश के चलते प्लेटफॉर्म-4 के पास लैंडस्लाइड की घटना घटी थी, उसी समय एक लोकल ट्रेन भी आ रही थी। गनीमत रही कि किसी प्रकार की बड़ी दुर्घटना नहीं हुई। स्वप्निल नीला ने बताया कि मध्य रेलवे ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए भूस्खलन रोकने को विशेष उपाय किए हैं, जिनमें घास लगाना, मिट्टी की फिनिशिंग, नेट या जाली लगाना और मजबूत फेसिंग शामिल हैं। मध्य रेलवे और कोंकण रेलवे दोनों ने ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए तत्परता और प्रतिबद्धता के साथ कदम उठाए हैं। हमारा निरंतर प्रयास है कि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों और यात्रियों की यात्रा पूरी तरह सुरक्षित और सुविधाजनक हो।