केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दसवीं एवं 12वीं के छात्रों के लिए फार्म भरने की घोषणा कर दी है। सीबीएसई स्कूलों में दसवीं एवं 12वीं के छात्र 14 अगस्त से परीक्षा फार्म भरेंगे। परीक्षा फार्म स्कूलों के माध्यम से भरे जाएंगे। बिना विलंब शुल्क के 13 सितंबर तक जबकि विलंब शुल्क के साथ 14 से 22 सितंबर तक फार्म भरे जाएंगे। इसके साथ ही सीबीएसई ने स्कूलों से दिव्यांग बच्चों की सूची मांगी है। सभी स्कूल 31 अगस्त से पहले सीबीएसई को दिव्यांग बच्चों की सूची भेज देंगे, ताकि परीक्षा में उनके लिए समुचित व्यवस्था की जा सके। सभी छात्र 31 अगस्त तक अपने विषय में भी बदलाव कर सकते हैं। उसके बाद दिए गए आवेदन पर बोर्ड विचार नहीं कर सकता है। जिन बच्चों की उपस्थिति में कमी होगी उसकी सूची भी बोर्ड को देनी होगी। सीबीएसई पाटलिपुत्र सहोदय के संरक्षक एके नाग का कहना है कि बोर्ड के निर्देश के अनुसार, दसवीं एवं 12वीं में 31 अगस्त तक नामांकन होगा। उसके बाद किसी छात्र का नामांकन सीधे दसवीं एवं 12वीं में नहीं लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी सीबीएसई को देनी होगी।