11 हजार 500 रूपये का किया कैरिंग चार्ज, 7 केन्टर सामान जब्त
जयपुर । नगर निगम ग्रेटर आयुक्त श्रीमती रूकमणि रियाड़ के निर्देशानुसार उपायुक्त सतर्कता अजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में सतर्कता शाखा की अस्थायी टीम द्वारा नगर निगम जयपुर ग्रेटर के क्षेत्राधिकार में कैलाश टॉवर टोंक रोड़, 7 नम्बर चौराहा महल रोड जगतपुरा, अक्षय पात्र चौराहा, डी-मार्ट जगतपुरा के पास, झालाना आर.टी.ओ. कार्यालय के पास, डब्ल्यू.टी.पी. नाले के पास, दुर्गापुरा डालडा फैक्ट्री, रामपुरा रोड से एस.एफ.एस. चौराहा मानसरोवर, कृषि अनुसंधान केन्द्र दुर्गापुरा, विक्रमादित्य मार्ग मानसरोवर, द्वारका अपार्टमेंटस इत्यादि अस्थाई अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध 11 हजार 500 रूपये का कैरिंग चार्ज कर 7 केन्टर सामान जब्त किया। अतिक्रमण निरोधक समिति अध्यक्ष श्री लक्ष्मण नूनीवाल ने बताया कि नगर निगम ग्रेटर के क्षेत्राधिकार में कैलाश टॉवर टोंक रोड़, 7 नम्बर चौराहा महल रोड़ जगतपुरा, अक्षय पात्र चौराहा, डी-मार्ट जगतपुरा के पास, झालाना आर.टी.ओ. कार्यालय के पास, डब्ल्यू.टी.पी. नाले के पास, दुर्गापुरा डालडा फैक्ट्री, रामपुरा रोड से एस.एफ.एस. चौराहा मानसरोवर, कृषि अनुसंधान केन्द्र दुर्गापुरा, विक्रमादित्य मार्ग मानसरोवर, द्वारका अपार्टमेंटस इत्यादि स्थलों से अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करते हुए 7 केन्टर सामान जप्त कर सामान को गोदाम में भिजवाया गया साथ ही 11 हजार 500 रूपये का कैंरिग चार्ज वसूला गया।