भरुच | अंकलेश्वर के वालिया चौराहा ऑवरब्रिज के निकट एक भीषण हादसे में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई| दो ट्रकों के बीच आई कार के चीथड़े उड़ गए और पुलिस को उसमें फंसे शवों के साथ अस्पताल भेजना पड़ा| अस्पताल में ही कार के पतरे काटकर मृतकों के शवों को बाहर निकाला गया| जानकारी के मुताबिक सोमवार की दोपहर अहमदाबाद से सूरत जा रही कार भरुच जिले के अंकलेश्वर के वालिया चौराहे से गुजर रही थी| उस वक्त कार दो ट्रकों की चपेट में आ गई| हादसा इतना भीषण था कि कार के स्पेरपार्ट्स निकल कर सड़क पर फैल| दरअसल आगे चल रहे ट्रक को देख कार के ड्राइवर ने ब्रैक लगाई थी और उसी समय पीछे से आए ट्रक ने उसे टक्कर मार दी| टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए| हादसे की खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और तीन क्रैन की मदद से कार को दो ट्रकों के बीच से निकाला| लेकिन कार में फंसे शवों को निकालना मुमकीन ना देख पुलिस ने क्रैन के जरिए उसे एक ट्रक में लोड करवाया और सीधे अस्पताल भेज दिया| अस्पताल में गैस कटर की मदद से कार के पतरे काटकर उसमें से मृतकों के शवों को निकाला गया| पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला कि हादसे में मारे गए दोनों लोग अहमदाबाद में नौकरी करते थे और सूरत किसी कार्यवश गए थे| सूरत से अहमदाबाद लौटते समय इस हादसे में दोनों की मौत हो गई| पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्यवाही शुरू की है|