लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. आरएसएस की ओर से मिली सलाह के बाद सियासी समीकरणों के साथ ही जातिगत समीकरणों को साधने और सुधारने की कोशिशें तेज कर दी गई हैं. इस बीच खबर है कि पार्टी नेतृत्व ने एक बड़ा फैसला लेते हुए राज्यसभा के सभी बीजेपी सांसदों को लोकसभा चुनाव 2024 लड़ने के लिए तैयार रहने को कहा है.

जानकारी के मुताबिक, बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने पार्टी के राज्यसभा सांसदों (जो कैबिनेट मंत्री हैं) को कहा है कि वे आम चुनाव 2024 के लिए लोकसभा सीटों की तलाश करें, जहां से वे चुनाव लड़ सकें. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन और विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत सभी केंद्रीय मंत्रियों को इस बात का संकेत दे दिया गया है.