वाशिंगटन । सात अक्टूबर को हमास आतंकवादियों ने अचानक से इस्राइल पर हमला किया था। इस्राइल और हमास के बीच संघर्ष शुरू हुए अब दो हफ्ते से ज्यादा समय हो चुका है। हमलों में मौतों का आंकड़ा सात हजार के पार चला गया है। संघर्ष रुकने की बजाय और तेज हो रहा है। इजराइल गाजा पर जमीनी हमला भी करने के लिए तैयार है। इस बीच, कई देश लगातार हमले न करने की सलाह दे रहे हैं। इसके बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने साफ कर दिया है कि इजराइल अपने फैसले खुद ले सकता है। 
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज के साथ तस्वीर खिंचवा रहे थे। तभी बाइडेन से सवाल पूछा गया, क्या आप इजराइल से अपने जमीनी आक्रमण में देरी करने का आग्रह कर रहे हैं?’ इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि इस्राइल अपने फैसले खुद ले सकता है।