सूरत में मधुमक्खियों का आतंक, एयरपोर्ट स्टाफ की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

सूरत : सोमवार शाम गुजरात के सूरत एयरपोर्ट पर एक हैरान कर देने वाली घटना हुई। शाम 4:20 बजे जयपुर जाने वाली इंडिगो फ्लाइट 6E-7267 उड़ान भरने ही वाली थी, लेकिन तभी विमान के लगेज डोर पर मधुमक्खियों का एक बड़ा झुंड जमा हो गया। इस वजह से बैग्स लोड नहीं किए जा सके और फ्लाइट को रोकना पड़ा।

धुएं से नहीं भागीं मधुमक्खियां, फायरब्रिगेड ने संभाला मोर्चा


एयरपोर्ट स्टाफ ने सबसे पहले मधुमक्खियों को भगाने के लिए धुएं का इस्तेमाल किया, लेकिन झुंड टस से मस नहीं हुआ। स्थिति गंभीर होती देख फायरब्रिगेड को बुलाया गया, जिन्होंने पानी की बौछार करके मधुमक्खियों को हटाया। इस पूरी प्रक्रिया में करीब एक घंटे का समय लग गया।

फ्लाइट 5:26 बजे भर सकी उड़ान

करीब एक घंटे की देरी के बाद, शाम 5:26 बजे फ्लाइट ने सुरक्षित टेकऑफ किया। इस दौरान यात्री विमान में ही इंतजार करते रहे और बाद में राहत की सांस ली। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि कैसे एयरपोर्ट कर्मचारी मधुमक्खियों को भगाने की कोशिश कर रहे हैं।

इसी दिन दिल्ली में खराब मौसम के कारण दो फ्लाइट्स जयपुर डायवर्ट

सोमवार को ही दिल्ली में खराब मौसम के चलते दो फ्लाइट्स को जयपुर एयरपोर्ट की ओर डायवर्ट किया गया। इनमें से एक थी एयर इंडिया की फ्लाइट AI-926, जो रियाद से दिल्ली आ रही थी और रात करीब 12:30 बजे जयपुर पहुंची।

दो घंटे तक इंतजार के बाद, पायलट्स ने ड्यूटी टाइम लिमिटेशन का हवाला देते हुए विमान उड़ाने से मना कर दिया। यात्रियों ने एयर इंडिया स्टाफ पर सहयोग न करने और गलत व्यवहार का आरोप लगाया। कई यात्रियों की कनेक्टिंग फ्लाइट छूट गई, जिसके बाद उन्हें बस से दिल्ली रवाना किया गया।