अयोध्या । रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले योग गुरु बाबा रामदेव भी रामनगरी अयोध्या पहुंच चुके हैं। अयोध्या पहुंचे स्वामी रामदेव ने कहा कि आज पूरा देश राममय हो गया है और रामलला टेंट से राम मंदिर में आ रहे हैं। ये सनातन का उत्सव है, ये सदियों की प्रतीक्षा पूरी हुई है। उन्होंने कहा कि अपने देश में राम राज्य आ चुका है और भव्य और दिव्य रुप से आने वाला है। बाबा रामदेव ने कहा कि जो राम का विरोध करता है वो साधू नहीं हो सकता। 
उन्होंने कहा कि 22 जनवरी सनातन सांस्कृतिक संविधान का, लोकतंत्र  का महापर्व है। उन्होंने कहा कि धर्मनिरपेक्षता जैसा कुछ है ही नहीं, पंथनिरपेक्ष है और उसे हम सभी मानते हैं। इसके साथ ही बाबा रामदेव ने कहा कि जो लोग राम का नाम नहीं लेते थे वो भी कहते हैं कि राम के काम में कोई विघ्न नहीं आना चाहिए। वहीं विरोधियों को लेकर उन्होंने कहा कि राम जी के समय भी राम जी का विरोध करने वाले थे। उन्होंने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि जहां प्राण प्रतिष्ठा हो रही है वो अधूरे मंदिर में हो रहा है, इसलिए अनर्थ हो जाएगा। जहां राम हैं वहां अनर्थ नहीं हो सकता है, हम राम विमुख हो गए थे या हमें राम विमुख कर दिया गया, इसलिए देश में राजनीतिक अनर्थ हुआ।