पटना विश्वविद्यालय (पीयू) में स्नातक पाठ्यक्रमों में 1100 सीटें रिक्त हैं। इन सीटों पर नामांकन के लिए गुरुवार से आवेदन व संशोधन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। विश्वविद्यालय की वेबसाइट (www.pup.ac.in) पर विस्तृत जानकारी अपलोड कर दी गई है। डीएसडब्ल्यू प्रो. अनिल कुमार ने बताया कि च्वाइस फिलिंग, आरक्षण श्रेणी, इंटरमीडिएट के अंक प्रतिशत आदि में त्रुटि होने पर संशोधन कर सकते हैं।

नामांकन के लिए नए सिरे से भी आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। मेधा सूची का प्रकाशन नौ जुलाई को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर किया जाएगा।सूची में नाम होने पर संबंधित विद्यार्थी 11 और 12 जुलाई को आवंटित कालेज में सुबह 10:30 से शाम 4:30 बजे तक नामांकन लेंगे। इसके बाद भी सीटें रिक्त रह जाती हैं तो कालेज के प्राचार्य स्पाट राउंड के माध्यम से नामांकन सुनिश्चित करेंगे। 13 जुलाई को सभी महाविद्यालय में स्नातक के प्रथम सेमेस्टर के छात्रों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम और 14 जुलाई से वर्ग संचालित किया जाएगा।