भाजपा नेता की हत्या का मुख्य आरोपी अकरम गिरफ्तार
अलवर । राजस्थान के अलवर में भाजपा नेता यासीन खान उर्फ पहलवान की हत्या के मामले में नारायणपुर पुलिस ने मुख्य आरोपी अकरम को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि बीते गुरुवार को 2 गाड़ियों में आए हथियारबंद बदमाशों ने पीट-पीट कर यासीन खान की हत्या कर दी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यासीन के शरीर पर 200 जगह चोट के निशान मिले हैं। इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें राजस्थान, यूपी और हरियाणा के विभिन्न क्षेत्रों में दबिश दे रही हैं।
इस मामले में अलवर के एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि यासीन खान उर्फ पहलवान के साथ पहले मारपीट की गई। दो गाड़ियों में आए एक दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने जयपुर से अलवर लौट रहे यासीन खान की गाड़ी को ओवरटेक करके नारायणपुर क्षेत्र में रुकवाया और फिर कुल्हाड़ी और डंडों से उन पर हमला किया। कुल्हाड़ी से उनके सिर पर वार किए तो डंडों से बदमाशों ने यासीन के हाथ पैर तोड़ दिए। इस घटना में घायल यासीन की जयपुर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस मामले में कोटपूतली बहरोड़ जिले की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अकरम (28) को गिरफ्तार किया है जबकि अन्य आरोपी फरार हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया यासीन पहलवान की आरोपियों से पारिवारिक तौर पर पुरानी रंजिश थी। इस वजह से पूर्व में भी मारपीट के मुकदमे दर्ज हैं। इस मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है और अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। फिलहाल मुख्य आरोपी अकरम से पुलिस पूछताछ कर रही है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेकर उससे आगे की पूछताछ की जाएगी। एसपी ने बताया कि इस मामले में परिजनों की तरफ से इरफान, अकरम, वसीम, अख्खा, साजिद दिलावर और अमीर के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज हुआ था।