रांची। आजसू पार्टी ने झारखंड संयुक्त स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले की सीबीआइ जांच की मांग की है। इस मांग को लेकर पार्टी 17 फरवरी को राजभवन के समक्ष प्रदर्शन करेगी।शुक्रवार को पार्टी के हरमू स्थित केंद्रीय कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी देते हुए पार्टी के संगठन सचिव एस अली ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रश्नपत्र लीक मामले को लेकर गठित एसआइटी से आजसू पार्टी संतुष्ट नहीं है। पार्टी अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर राज्य स्तरीय आंदोलन करेगी।इन मांगों में पेपर लीक मामले की सीबीआइ से जांच कराने, इस परीक्षा में हुए धांधली को लेकर विरोध कर रहे निर्दोष छात्रों पर हुए प्राथमिकी को अविलंब वापस लेने, झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के जिम्मेदार पदाधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने, संबंधित एजेंसी को काली सूची में डालने एवं झारखंड नकल कानून के तहत कानूनी कार्रवाई की मांग सम्मिलित हैं।इन मांगों को लेकर पार्टी के अखिल झारखंड छात्र संघ 12 फरवरी को सभी कॉलेजों एवं विश्वविद्यालयों में हस्ताक्षर अभियान चलाएगा। 13 फरवरी को संध्या में मशाल जुलूस तथा 15 फरवरी को सभी उपायुक्तों को ज्ञापन सौंपकर सीबीआइ जांच की मांग की जाएगी।