फिरोजाबाद, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचन नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण पंजीकरण हेतु 25 व 26 व 2,3 दिसंबर को विशेष अभियान दिवस है। कमिश्नर आगरा मंडल रितु माहेश्वरी व जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार ने तिलक इंटर कॉलेज के बूथ का निरीक्षण व बूथ पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बूथ पर उपस्थित बीएलओ से फॉर्म नंबर 6,7,8 की विस्तृत रूप से जानकारी ली। बीएलओ को निर्देशित किया के फॉर्म नंबर 8 का ज्यादा उपयोग किया जाए। बीएलओ के अभिलेख, रजिस्टर आदि को चेक किया गया।और कहा कि जनपद में सभी पात्र युवाओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए प्रचार प्रसार,निबंध प्रतियोगिता,रंगोली प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता,रैली आदि का आयोजन किया जाए। बीएलओ से कहा कि सभी मतदाताओं को मतदाता सूची की जानकारी दीजिए। जिन महिलाओं की शादी या संशोधन हैं उनके लिए फॉर्म नंबर आठ का प्रयोग कराना है।बूथ पर आए हुए नागरिकों से कहा कि मतदाता सूची  मैं अपना नाम देखते हुए सोशल मीडिया पर फोटो क्लिक करके मतदाता सूची में  मैं हूं ना प्रचार प्रसार भी करें। कमिश्नर रितु माहेश्वरी ने कलेक्ट सभागार में राजनीतिक दलों के साथ बैठक भी की। उपस्थित सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों से कहा निर्वाचन का सभी डाटा समय से अपलोड भी कर दिया जाए।बैठक में राजनीतिक दलों से कहा कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए आप भी ज्यादा से ज्यादा नागरिकों को जागरुक करे और मतदाता सूची से कोई भी वंचित न रहने पाए। जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने कहा कि मतदाता सूची का काम स्पष्ट रूप से करना है। किसी भी तरह की लापरवाही ना बरती जाए।सभी विधानसभाओं के एसडीएम अपनी-अपनी विधानसभा में कार्यक्रम करते हुए युवा नागरिकों को ज्यादा से ज्यादा जोड़ने के लिए प्रयास करें। मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए 26 नवंबर रविवार 2,3 दिसंबर शनिवार, रविवार को विशेष तिथि हैं इन तिथियां पर ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़ने का कार्यक्रम सुनिश्चित करें।एडीएम अभिषेक कुमार सिंह ने सभी विधानसभाओं के एसडीएम और आए हुए राजनीतिक दलों दलों को विस्तृत रूप से निर्वाचन की जानकारी दी। मतदाता सूची में नाम बढ़ाने के निर्देश दिए। तिलक इंटर कॉलेज के बूथ पर एसडीएम सदर सुश्री विकल्प,ईएलसी सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा  के द्वारा रंगोली बनाई गई। रंगोली के माध्यम से बूथ पर आए हुए नागरिकों को जागरूक करने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से बनाई गई। रंगोली में ईवीएम मशीन,मतदाता सूची में नाम जोड़ने पर के बारे में कार्यक्रम को उभारा गया। इस दौरान जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार,नगर आयुक्त घनश्याम मीणा,सीडीओ दीक्षा जैन,एडीएम अभिषेक कुमार सिंह,एसडीएम सदर सुश्री विकल्प,एसडीएम शिकोहाबाद विवेक मिश्रा, एसडीएम टूंडला शिवध्यान पांडे,एसडीएम सिरसागंज विवेक राजपूत,एसडीएम जसराना जिला विद्यालय निरीक्षक निशा अस्थाना, बीएसए आशीष कुमार पांडे,जिला सूचना अधिकारी दयाशंकर,ईएलसी सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कृष्ण मोहन सिंह,निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।