दिल्ली में एक बार फिर बम की धमकी मिली है। स्कूल और अस्पताल के बाद अब कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक लेडी श्रीराम कॉलेज और श्री वेंकटेश्वर कॉलेज को धमकी भरी कॉल आई है। सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम दोनों कॉलेजों में पहुंची है। 

पुलिस और बम स्क्वॉड की टीम कॉलेज में सर्च ऑपरेशन चलाकर छानबीन में जुटी है। दोनों की संस्थानों से बच्चों और अधिकारियों को बाहर निकाला जा रहा है। बता दें कि 24 घंटे पहले भी एक धमकी दी गई थी, जिसमें नॉर्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्रालय की इमारत को बम से उड़ाने की बात की गई थी। धमकी ईमेल की जरिये दी गई थी।

इस महीने में बम धमकी की ये छठी घटना है। मई की शुरुआत में दिल्ली-एनसीआर के करीब 100 से ज्यादा स्कूलों को ऐसी ही धमकी वाला ईमेल मिला था। कुछ दिनों पहले भी दिल्ली के 20 अस्पतालों और आईजीआई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी के ईमेल भेजे गए थे। देशभर में 10 से ज्यादा हवाईअड्डों को भी ऐसी धमकी मिल चुकी है।