नई दिल्ली । सुबह गुरुग्राम-फरीदाबाद बॉर्डर पर बंधवाड़ी लैंडफिल साइट पर कूड़े के पहाड़ में आग गई। आग की लपटों और धुआं से अफरा-तफरी मच गई। आग की जानकारी मिलने पर मौके पर फायर टेंडर सहित कर्मचारी पहुंच गए। आग बुझाने के लिए फायरकर्मी लगे हुए हैं। आग की लपटें तेज होने की वजह से उस पर काबू पाने में दिक्कत आ रही है। दिल्ली एनसीआर में लैंडफिल साइट पर आग की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। रविवार को दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट पर लगी आग अभी पूरी तरह बुझ भी नहीं पाई अब गुरुग्राम-फरीदाबाद बॉर्डर पर कूड़े के पहाड़ में आग लग गई। मंगलवार को बंधवाड़ी लैंडफिल साइट में कूड़े के पहाड़ में आग लगी है। कूड़े के ढेर से आग की लपटें और धुआं निकल रहा रहा है। आग बुझाने के लिए फायर टेंडर मौके पर मौजूद हैं  हवा चलने के कारण आग लगातार तेजी पकड़ रही है। आग बुझाने के लिए फायर टेंडर लगाए गए हैं। दमकल विभाग के अधिकारियों की माने तो आग बुझाने में अभी वक्त लग सकता है। कूड़े के पहाड़ में आग लगने से इलाके के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आसपास के लोग कूड़े के ढेर से निकल जहरीले धुआं से परेशान हो उठे हैं। उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है। आग बुझाने के लिए गुरुग्राम के साथ फरीदाबाद, पटौदी और मानेसर के फायरकर्मी जुटे हुए हैं। गुरुग्राम-फरीदाबाद बॉर्डर पर स्थित बंधवाड़ी लैंडफिल साइट पर मीथेन गैस के कारण आग लगने की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि कूड़े के पहाड़ में आग तड़के लगी थी। हरियाण फायर सर्विस के एक अधिकारी ने संभावना जताई है कि लैंडफिल साइट पर किसी शख्स ने सिगरेट या कोई केमिकल फेंका है जिसके कारण आग लगी है। वहीं, अत्यधिक गर्मी के कारण कूड़े में मौजूद मीथेन गैस से भी आग लगने की आशंका व्यक्त की जा रही है।