उज्जैन के नीलगंगा कब्रिस्तान में दो परिवारों के बीच विवाद में हुई चाकूबाजी के दौरान एक युवक लहूलुहान हो गया था। पुलिस ने चार महिलाओं सहित मामले में 11 लोगों को हिरासत में लिया है।एसआई जितेन्द्र सोलंकी ने बताया कि नीलगंगा कब्रिस्तान में रहने वाली तस्लिमा पिता रियाज शाह ढाई सालों से अपने मायके में रह रही थी। रविवार रात 11 बजे शाजापुर से पति नूरउद्दीन पिता शब्बीर शाह अपने परिवार के साथ दो कार और ऑटो में सवार होकर लेने पहुंचा था। जहां दोनों परिवारों के बीच विवाद हो गया। तस्लिमा ने अपने भाई समीर शाह को विवाद की जानकारी दी। वह दोस्त हरीश पासी और कुंदन पासी निवासी जबरन कॉलोनी के साथ घर पहुंचा।

जहां नूरउद्दीन और उसका परिवार बहन, मां के साथ मारपीट कर रहे थे। समीर और उसके दोस्तों ने बीच बचाव का प्रयास किया।नूरउद्दीन और मतिन ने हरीश को पकड़ लिया और वाहिद ने बीच-बचाव करने पर उसके पेट, गर्दन, हाथ पर चाकू से चार वार कर दिये। हरीश के लहूलुहान होते ही सभी कार और ऑटो में सवार होकर भाग निकले। हरीश को जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसके पेट की आंते बाहर आना और हालत गंभीर होना सामने आया है। परिजन उसे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। नीलगंगा पुलिस ने चाकूबाजी की सूचना मिलते ही रात में घेराबंदी शुरू की और चाकू मारकर भागे पूरे परिवार को हिरासत में ले लिया।