मानहानि मामले में एक्टिविस्ट मेधा पाटकर दोषी करार
अदालत ने शुक्रवार को नर्मदा बचाओ आंदोलन (एनबीए) की नेता मेधा पाटकर को उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा उनके खिलाफ दर्ज कराए गए मानहानि के मामले में दोषी ठहराया।
मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट राघव शर्मा ने पाटकर को आपराधिक मानहानि का दोषी पाया। संबंधित कानून के तहत, कार्यकर्ता को सजा के तौर पर दो साल की जेल या जुर्माना या दोनों हो सकते हैं।