दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को यूपी के रहने वाले एक 20 वर्षीय व्यक्ति को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बम की झूठी अफवाह फैलाने के आरोप तहत गिरफ्तार किया है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 4 दिनों पहले आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन पीसीआर कॉल मिली थी, जिसमें एक व्यक्ति ने एयरपोर्ट पर बम होने की झूठी सूचना दी थी। झूठी सूचना देने वाले आरोपित को 4 दिनों के बाद आज शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है।

झूठी सूचना के बाद स्विच ऑफ किया फोन

उन्होंने कहा कि पुलिस ने अपनी जांच के दौरान पाया कि कॉल उत्तर प्रदेश से की गई थी और नंबर हापुड़ निवासी जाकिर नाम के व्यक्ति के नाम पर दर्ज था। अधिकारी ने बताया कि उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।

अधिकारी ने आगे कहा कि बम की सूचना मिलने के बाद हवाई अड्डे पर तलाशी ली गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। इसके बाद कॉल को फर्जी करार दिया गया और आरोपित की तलाश शुरू कर दी। साथ ही जब पुलिस ने आरोपित को फोन पर बैक करने की कोशिश की तो फोन नंबर स्विच ऑफ था।