जयपुर | राजस्थान में एक के बाद एक आ रहे पश्चिमी विक्षोभ का असर पूरे मौसम के सिस्टम पर पड़ गया है। इससे प्रदेश में गर्मी का मौसम सवा महीने आगे खिसक गया। 8 मई तक आंधी, ओले और बारिश का दौर प्रदेश में जारी रहेगा।मौसम विभाग के मुताबिक, मई का शुरुआती सप्ताह बारिश, ओले और आंधी के दौर में निकलेगा। सोमवार को 7 में से 5 संभागों (बीकानेर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर और कोटा) के जिलों में दोपहर बाद बादल गरजने और तेज हवाओं के साथ मध्यम बारिश की संभावना जताई है। सोमवार को झुंझुनूं, चूरू, सीकर, नागौर, अजमेर, भीलवाड़ा, जोधपुर, पाली, जयपुर, अलवर, भरतपुर, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां सहित 16 जिलों में बिजली की गरज चमक के साथ 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। इस दौरान मध्यम बारिश होगी।