जोधपुर: जिले में जैसलमेर हाईवे पर मंगलवार देर रात शेरगढ़ के चाबा गांव के पास एक तेज रफ्तार डंपर ने एक कार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई. हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए. मृतकों में अजय कुमार (निवासी सुभाष नगर, करणपुरा, हनुमानगढ़), ममता चौधरी (पत्नी गुणेशाराम, निवासी बरजासर, बीकानेर) और गुणेशाराम (निवासी बरजासर, बीकानेर) शामिल हैं.

3 की मौत, 2 घायल: सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एएसआई भागीरथराम ने बताया कि घटना के दौरान कार में व्याख्याता, महिला और बच्चों सहित पांच लोग जैसलमेर से शेरगढ़ की ओर जा रहे थे. चाबा गांव के पास पेट्रोल पंप के निकट सामने से आ रहे डंपर चालक ने तेज और लापरवाही से वाहन चलाते हुए कार को टक्कर मार दी. इस घटना में गिरधारीराम (पुत्र भंवरलाल, निवासी श्री डूंगरगढ़, बीकानेर) गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया.
घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस को सूचना दी. इसके बाद शेरगढ़ पुलिस और एंबुलेंस 108 के पायलट शैतानसिंह भाटी मौके पर पहुंचे और शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. हादसे के बाद डंपर चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. एएसआई ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.