AAP कार्यकर्ताओं का दिल्ली में प्रदर्शन
नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कथित तौर से 'नीच' शब्द का इस्तेमाल करने वाले आम आदमी पार्टी के गुजरात प्रमुख गोपाल इटालिया को राष्ट्रीय महिला आयोग ने समन भेजा है। लेकिन महिला आयोग के इस कदम का विरोध होने लगा है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया है। इस प्रदर्शन की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। इसमें आप पार्टी के कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लिए नजर आ रहे हैं।
इस प्रदर्शन के बीच गोपाल इटालिया ने ट्वीट किया है। गोपाल इटालिया ने ट्वीट करते हुए लिखा, '@NCWIndia चीफ़ मुझे जेल में डालने की धमकी दे रही है। मोदी सरकार पटेल समाज को जेल के सिवा दे ही क्या सकती है। बीजेपी पाटीदार समाज से नफ़रत करती है। मैं सरदार पटेल का वंशज हूँ। तुम्हारी जेलों से नहीं डरता। डाल दो मुझे जेल में। इन्होंने पुलिस को भी बुला लिया है। मुजे धमका रहे हैं।'