केजरीवाल को ईडी के 7वें समन पर भड़की आप
नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बृहस्पतिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सातवां समन भेज दिया है। इसके तहत मुख्यमंत्री को सोमवार को ईडी के सामने पूछताछ के लिए पेश होना है। केजरीवाल को सातवां समन मिलने के बाद से आम आदमी पार्टी भड़की हुई है। पार्टी ने इसके बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की जिसमें आतिशी शामिल रहीं। आतिशी ने प्रेस वार्ता में कहा, आज ईडी ने फिर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 26 फरवरी के लिए सातवां समन भेजा है। जब यह मामला कोर्ट में चल रहा है और ईडी खुद ही कोर्ट गई है तो वो इंतजार क्यों नहीं कर रही? जांच एजेंसी बीच में भी समन क्यों भेज रही है? आतिशी ने आगे कहा, इसका सीधा मतलब यही है कि सब कुछ गैर कानूनी है और समन का मतलब जांच भी नहीं बल्कि सीएम को धमकाना और डराना है। आतिशी आगे बोलीं, केंद्र सरकार अब हमसे चंडीगढ़ मेयर चुनाव में हार का बदला लेना चाहती है। लेकिन हम डरने वाले नहीं, मेयर चुनाव से लेकर संसद के चुनाव तक हर मोर्चे पर भाजपा का डटकर मुकाबला करेंगे।