अहमदाबाद | गुजरात समेत देश के कई शहरों में प्रचंड गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है| बीते दिन यानी 10 मई को देशभर में भीषण गर्मी से लोग रूबरू हुए| बुधवार को देश के 10 के सबसे गर्म शहरों में गुजरात के 7 शहर शामिल थे| अभी तो यह शुरुआत है और आनेवाले दिनों में गर्मी बढ़ेगी| 14 मई तक गुजरातभर में तापमान 44 से 45 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है| 10 मई को देश के सबसे गर्म शहरों में गुजरात के पाटन, जूनागढ़, वल्लभ विद्यानगर, राजकोट, छोटाउदेपुर, अमरेली और अहमदाबाद शामिल हैं| जबकि अन्य राज्यों के तीन शहरों में महाराष्ट्र का जलगांव, राजस्थान का बाडमेर और मध्य प्रदेश का रतलाम शामिल हैं| गुजरात के पाटन में बुधवार को तापमान 44.6 डिग्री दर्ज हुआ| वहीं वल्लभ विद्यानगर में 44.1, राजकोट में 43.9 डिग्री, छोटाउदेपुर में 43.8 डिग्री, अमरेली में 42.8 डिग्री और अहमदाबाद में 43.5 डिग्री तापमान रिकार्ड हुआ| वहीं महाराष्ट्र के जलगांव में 44.6 डिग्री, राजस्थान के बाडमेर में 43.9 डिग्री और मध्य प्रदेश के रतलाम में 43.6 डिग्री तापमान दर्ज हुआ|