रांची: इस बार झारखंड में मॉनसून का अच्छा असरव खतरनाक तरीके से देखने को मिल रहा है, जिससे किसान तो खुश हैं, लेकिन कुछ किसानों के लिए यह बारिश काल बनकर आई है. चतरा जिले में पिछले 24 घंटे में लगातार बारिश और वज्रपात से 3 महिलाओं की मौत हो गई. ये महिलाएं खेत में काम कर रही थीं. जब अचानक वज्रपात से उनकी मृत्यु हो गई.

वज्रपात की चेतावनी को न करें नजरअंदाज
रांची मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि अब लोगों के फोन में चेतावनी जारी हो जाती है कि अगले दो-तीन घंटे के अंदर वज्रपात हो सकता है, लेकिन लोग इसे मामूली समझ कर इग्नोर कर देते हैं और इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है. किसी भी चेतावनी को हल्के में ना लें, यह लोगों से अपील की गई है.

3 जिलों में बारिश का खतरा
अगले 24 घंटे में खासतौर पर पूर्वी और पश्चिम सिंहभूम व सरायकेला खरसावां में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी पूर्वी भाग में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, जो झारखंड के दक्षिणी जिलों की तरफ बढ़ रहा है. इसका असर 3 जिलों में देखने को मिलेगा.

घर से निकलते समय रहें सावधान!
पटना मौसम विभाग ने लोगों को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगर बहुत जरूरी न हो तो घर से बाहर न निकलें. अगले 24 घंटे में मूसलाधार बारिश और वज्रपात के साथ तेज हवा चलेगी. ऐसे में खुद को सुरक्षित रखें. जहां गुमला, खूंटी और सिमडेगा में ओरेंज अलर्ट और रांची, लोहरदगा, हजारीबाग, बोकारो, धनबाद, देवघर, कोडरमा, जामताड़ा, गिरिडीह व रामगढ़ में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

जमशेदपुर में दोहरी समस्या
जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभूम) में रेड अलर्ट जारी है. जमशेदपुर के लोगों को अधिक परेशानी हो सकती है. क्योंकि मौसम ट्रफ जमशेदपुर से गुजर रहा है और बंगाल की खाड़ी का असर भी देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने इस जिले के लोगों के लिए खास अपील जारी की है.