भोपाल, :  स्वास्थ्य क्षेत्र में जागरूकता और सकारात्मक जीवनशैली को बढ़ावा देने हेतु आरोग्य भारती भोपाल महानगर द्वारा आयोजित मासिक प्रबोधन कार्यक्रम में इस बार देश के सुप्रसिद्ध मैनेजमेंट गुरु *श्री एन. रघुरमन* मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करेंगे। वे “*स्वास्थ्य प्रबंधन से जीवन प्रबंधन” विषय पर सारगर्भित विचार प्रस्तुत करेंगे।

यह आयोजन 18 अप्रैल 2025 को सायं 5 बजे, भोपाल के अपेक्स बैंक स्थित समन्वय सभागृह* में होगा। कार्यक्रम की *अध्यक्षता मध्यप्रदेश शासन के प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) एवं वरिष्ठ आईएएस अधिकारी श्री संदीप यादव* करेंगे, जबकि *आरोग्य भारती के राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉ. अशोक कुमार वार्ष्णेय* सारस्वत वक्ता के रूप में मंच पर उपस्थित रहेंगे।

एन. रघुरमन – प्रेरक नेतृत्व का परिचय  

देश के लोकप्रिय कॉलम “मैनेजमेंट फंडा” के लेखक, *श्री एन. रघुरमन*, प्रबंधन के गूढ़ सिद्धांतों को आम आदमी की भाषा में सरलता से समझाने के लिए जाने जाते हैं। वे देश-विदेश की अनेक संस्थाओं को नेतृत्व, संगठन निर्माण और कार्य-जीवन संतुलन पर मार्गदर्शन दे चुके हैं। उनकी दृष्टि “स्वास्थ्य” को केवल शरीर तक नहीं, बल्कि मानसिक, सामाजिक और व्यावसायिक जीवन से जोड़ती है।

संदीप यादव, आईएएस – स्वास्थ्य व्यवस्था के सशक्त प्रशासक  

संदीप यादव, 2003 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं और वर्तमान में **मध्यप्रदेश शासन के प्रमुख सचिव – स्वास्थ्य* के रूप में कार्यरत हैं। अपने कार्यकाल में उन्होंने *जनस्वास्थ्य, मातृ-शिशु कल्याण, डिजिटल हेल्थ मिशन, और कोविड प्रबंधन* जैसे अनेक जटिल क्षेत्रों में नवाचार और प्रभावी निर्णय लिए हैं।  उनकी कार्यशैली प्रशासनिक अनुशासन के साथ मानवीय संवेदना का उत्कृष्ट उदाहरण है। वे स्वास्थ्य क्षेत्र को सिर्फ इलाज तक सीमित न रखकर, जनसहभागिता और जागरूकता के माध्यम से संपूर्ण जीवनशैली सुधार की दिशा में ले जाने के पक्षधर हैं।

आरोग्य भारती का उद्देश्य  

मध्यभारत प्रांत के अध्यक्ष *डॉ. राजेश शर्मा* ने बताया कि आरोग्य भारती हर माह प्रबोधन कार्यक्रम के माध्यम से समाज को स्वास्थ्य और जीवनशैली के विषयों पर जागरूक करता है।  
"स्वस्थ व्यक्ति स्वस्थ बना रहे — यही असली स्वास्थ्य सेवा है। स्वस्थ जीवनशैली के ज़रिए व्यक्ति illness से wellness और अंततः happiness तक पहुँचता है।" यह आयोजन राजधानी के प्रबुद्धजनों, चिकित्सकों, शिक्षाविदों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और युवाओं के लिए अत्यंत उपयोगी और प्रेरक सिद्ध होगा।