नई दिल्ली । अगर आपका बच्चा भी दिल्ली में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रहा है तो आप सतर्क हो जाइए। दरअसल दिल्ली पुलिस ने चोरों के एक ऐसे गैंग को दबोचा है, जिसके टारगेट पर किराए के मकान में रहने वाले स्टूडेंट्स थे। यह गैंग किराए पर रहने वाले स्टूडेंट्स के लैपटॉप और मोबाइल चुराता था। इस गैंग के पास से पुलिस ने 11 लैपटॉप और 27 मोबाइल बरामद किए हैं। यह लैपटॉप और मोबाइल साउथ दिल्ली के अलग-अलग थाना इलाकों से चुराए गए थे। सभी आरोपी आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के रहने वाले हैं। यह गैंग ट्रेन से दिल्ली आता था और वारदात को अंजाम देकर वापस आंध्र प्रदेश और कर्नाटक फरार हो जाता था। दिल्ली से चुराए गए मोबाइल और लैपटॉप को तमिलनाडु के बाजारों में बेचे जाते थे। डीसीपी साउथ अंकित चौहान ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि दिल्ली में एक चोरों का गैंग किराए के मकान में रहने वाले स्टूडेंट्स के मोबाइल और लैपटॉप चोरी कर रहा है। इसके बाद दिल्ली पुलिस के स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर धीरज महलावत के नेतृत्व में एएसआई संजय की टीम ने सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से इस गैंग का खुलासा किया। पुलिस टीम ने टेक्निकल सर्विलांस और मुखबिर की मदद से मालवीय नगर इलाके से इस गैंग को पकड़ा है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान पी सत्य वैल्यू, शिवा, कुमार और प्रभु के रूप में हुई है। यह सभी आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के रहने वाले हैं। इनकी गिरफ्तारी से हौज खास, सफदरजंग एनक्लेव, मालवीय नगर, कोटला मुबारकपुर और साकेत थाना के पांच मामलों का खुलासा किया गया है। बाकी की छानबीन की जा रही है।