आबकारी नीति में कथित घोटाले से जुड़े मनी लॉड्रिंग मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।ताजा मामले में आप नेता आज सोमवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचे। यहां सुनवाई के दौरान सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 22 फरवरी को होने वाली अगली सुनवाई तक बढ़ा दी गई।मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई को सीलबंद कवर में आगे की जांच पर विस्तृत स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है।उल्लेखनीय है कि इससे पहले 2 फरवरी को आबकारी घोटाले में आरोपित दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की नियमित जमानत याचिका में राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई टल गई थी।विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल के समक्ष ईडी ने सिसोदिया की अर्जी पर जवाब दाखिल करने के लिए समय की मांग की थी। बता दें कि सिसोदिया ने अपनी नियमित जमानत के साथ-साथ बीमार पत्नी से हर सप्ताह दो दिन मिलने के लिए पैरोल की मांग की है।केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तिहाड़ जेल में पूछताछ के बाद 9 मार्च को सीबीआई के नेतृत्व वाली एफआईआर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सिसोदिया को गिरफ्तार किया था।अभी आप नेता दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। पिछले दिनों इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अब खत्म हो चुकी दिल्ली शराब नीति से जुड़े भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सिसोदिया की ओर से दायर जमानत याचिका खारिज कर दी थी।