विराट कोहली को गले लगाना पड़ा महंगा, पुलिस ले गई पकड़कर
नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को गले लगाने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल रविवार को अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 मुकाबले के दौरान एक शख्स विराट कोहली से मिलने गया और विराट को गले लगा लिया। हालांकि विराट ने 14 महीने के बाद इस फॉर्मेट में वापसी की। इस मैच के दौरान एक फैन उनसे मिलने सुरक्षा घेरा तोड़कर जा पहुंचा, जिस बाद में पुलिस ने पकड़कर थाने पहुंचा दिया। मिली जानकारी के अनुसार अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज पर भारत ने कब्जा जमा लिया है। 3 मैचों की सीरीज के लगातार दो मुकाबले जीतकर टीम इंडिया ने यह कामयाबी हासिल की। इंदौर में खेले गए दूसरे मुकाबले में मेहमान टीम ने 172 रन बनाए थे। यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे की तूफानी फिफ्टी के दम पर भारतीय टीम ने आसान जीत दर्ज की। दोनों ही टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने 6 विकेट की एकतरफा जीत हासिल की। 429 दिनों के बाद टी20 इंटरनेशनल में वापसी करने वाले विराट कोहली ने मैच में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया। टी20 विश्व कप से पहले वापसी के बाद ऐसी पारी से उनके टूर्नामेंट में खेलने की उम्मीद और बढ़ी है।
इस मैच में बल्लेबाजी पर आने से पहले विराट कोहली से साथ कुछ ऐसा हुआ जो कई बार देखा गया है। मैच के दौरान एक शख्स उनके पास पहुंचा और पैर छूने के बाद गले से लगाया। विराट कोहली जब अफगानिस्तान की बल्लेबाजी के दौरान 18वें ओवर में बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे तभी एक फैन सुरक्षा घेरा को तोड़ते हुए उनके पास पहुंच गया। शख्स दौड़ लगाते हुए विराट कोहली के पास पहुंचा। सबसे पहले तो उसने झुककर अपने स्टार के पैर छुए और फिर उनको सीने से लगाकर लिपट गया। कुछ देर हग करने में वह कामयाब रहा और इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने वहां आकर उनको पकड़ा। इस घटना के बाद शख्स को पुलिस पकड़कर थाने ले गई।