तीसरी लाइन कनेक्टीविटी कार्य के चलते रद्द हुई 30 ट्रेनें
बिलासपुर । छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए ध्यान देने वाली खबर है। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 30 ट्रेनें बुधवार से रद्द रहेंगी। चंदिया रोड स्टेशन में कमीशनिंग और तीसरी लाइन कनेक्टीविटी कार्य के चलते ट्रेनों को रद्द किया गया है। वहीं मिली जानकारी के मुताबिक तीसरी लाइन कनेक्टीविटी का कार्य 25 नवंबर से 04 दिसंबर तक किया जाएगा। इस कार्य के पूरा होने तक कई ट्रेनों को रद्द किया गया है।
यात्रियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए रेलवे प्रशासन ने दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस को नियमित रुप से चलाने का फैसला लिया है। दुर्ग नौतनवा एक्सप्रेस 30 नवंबर और 7 दिसंबर अपने नियमित वक़्त से चलेगी। वहीं नौतनवा दुर्ग एक्सप्रेस 2 और 9 दिसंबर को दौड़ेगी।
25 नवंबर से 4 दिसंबर तक चिरमिरी से जाने वाली गाड़ी संख्या 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी। 25 नवंबर से 4 दिसंबर तक चंदिया रोड से जाने वाली गाड़ी संख्या 08270 चंदिया रोड-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी। 23 नवंबर से 4 दिसंबर तक बिलासपुर से जाने वाली गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 24 नवंबर से 5 दिसंबर तक इंदौर से जाने वाली गाड़ी संख्या 18233 इंदौर- बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 22 नवंबर से 4 दिसंबर तक बिलासपुर से जाने वाली गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 24 नवंबर से 6 दिसंबर तक भोपाल से जाने वाली गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 25 नवंबर 2 दिसंबर को उदयपुर से जाने वाली गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 26 नवंबर 3 दिसंबर को शालीमार से जाने वाली गाड़ी संख्या 20972 शालीमार- उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 29 नवंबर को सांतरागाछी से जाने वाली गाड़ी संख्या 20828 सांतरागाछी -जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 30 नवंबर को जबलपुर से जाने वाली गाड़ी संख्या 20827 जबलपुर- सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 25 नवंबर व 2 दिसंबर को शालीमार से जाने वाली गाड़ी संख्या 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 28 नवंबर व 5 दिसंबर को भुज से जाने वाली गाड़ी संख्या 22829 भुज -शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 24 नवंबर से 4 दिसंबर को जबलपुर से जाने वाली गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर- अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 25 नवंबर से 5 दिसंबर को अम्बिकापुर से जाने वाली गाड़ी संख्या 11266 अम्बिकापुर- जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 23 नवंबर से 4 दिसंबर तक बिलासपुर से जाने वाली गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 24 नवंबर से 5 दिसंबर तक रींवा से जाने वाली गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 26 नवंबर 3 दिसंबर को दुर्ग से जाने वाली गाड़ी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 27 नवंबर व 4 दिसंबर को अजमेर से जाने वाली गाड़ी संख्या 18214 अजमेर- दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 30 नवंबर व 7 दिसंबर को दुर्ग से जाने वाली गाड़ी संख्या 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 2 दिसंबर व 9 दिसंबर को नौतनवा से जाने वाली गाड़ी संख्या 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 27 नवंबर 1 व 4 दिसंबर को लखनऊ से जाने वाली गाड़ी संख्या 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 28 नवंबर 2 व 5 दिसंबर को रायपुर से जाने वाली गाड़ी संख्या 12536 रायपुर-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 29 नवंबर को रानी कमलापति से जाने वाली गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 30 नवंबर को सांतरागाछी से जाने वाली गाड़ी संख्या 22170 सांतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 24 नवंबर से 4 दिसंबर तक बरौनी से जाने वाली गाड़ी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 25 नवंबर से 5 दिसंबर तक गोंदिया से जाने वाली गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 24 नवंबर से 4 दिसंबर तक रीवा से जाने वाली गाड़ी संख्या 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 25 नवंबर से 5 दिसंबर तक चिरमिरी से जाने वाली गाड़ी संख्या 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 24 नवंबर से 4 दिसंबर तक नागपुर से जाने वाली गाड़ी संख्या 11201 नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 25 नवंबर से 5 दिसंबर तक शहडोल से जाने वाली गाड़ी संख्या 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।