मेरठ । अपने प्रेम की खातिर पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर के बाद अब पाकिस्तान से प्रेमिका नहीं, बल्कि एक बहन आई है, वह भी अपने भाई से हिसाब मांगने। पाकिस्तान में महंगाई से त्रस्त होकर एक बहन यूपी अपने भाई के पास आ गई और पुश्तैनी संपत्ति में अपना हिस्सा मांगने लगी। दरअसल, पाकिस्तान की एक महिला भारत में आकर अपने भाई से पुश्तैनी संपत्ति में हिस्सा मांग रही है। इतना ही नहीं, जब भाई ने हिस्सा देने से इनकार कर दिया तो उसने थाने में शिकायत भी कर दी। अब दो देशों के नागरिकों के बीच संपत्ति विवाद का मामला मेरठ पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया है। दरअसल, मेरठ के लिसाड़ी गेट थानाक्षेत्र से का यह मामला है, जहां पाकिस्तान की रहने वाली महिला उजमा ने भाई आसिम बैग के मकान में हिस्से की ताल ठोक दी है। भाई आसिम के अनुसार बहन की शादी 2001 में पाकिस्तान के रावलपिंडी के रहने वाले व्यक्ति से हुई थी। इसके बाद से महिला पाकिस्तान में रह रही है और उजमा ने भाई के घर पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया और भाई के मकान में अपना हिस्सा मांग लिया। अब महिला का भाई दहशत में है और पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगा रहा है। महिला के चार बच्चे हैं और महिला के पिता कासिम की मृत्यु हो चुकी है। कासिम का एक बेटा आसिम श्यामनगर में और बेटी शबनूर हुसैनाबाद में है। 8 नवंबर को उजमा भारत आई और देहली गेट स्थित हुसैनाबाद अपनी बहन शबनूर के घर पहुंच गई। इसके बाद उजमा श्यामनगर में आसिम के घर पहुंची और अपने भाई से मकान में हिस्सा मांगने लगी, जिसको लेकर भाई-बहन में विवाद हो गया। मोहल्ले वालों के समझाने पर उजमा कोतवाली स्थित अपने पुराने घर पहुंची। वहीं, आसिम ने लिसाड़ी गेट थाने में जान का खतरा जताते हुए बहन उजमा के खिलाफ तहरीर दी है। आसिम का आरोप है कि उसकी बहन उसे संपत्ति न देने पर जान मारने और बच्चों को उठवाने की धमकी दे रही है।