सतना ।   समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को सतना जिले के चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बरौंधा में एक चुनावी सभा कर भाजपा-कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। अखिलेश ने कांग्रेस को धोखेबाज करार देते हुए कहा कि कांग्रेस ने उन्हें भी धोखा दिया है। कांग्रेस का इतिहास ही धोखेबाजी का रहा है। उन्होंने मप्र में हमें धोखा दिया, अब उत्तर प्रदेश में हम भी देखेंगे कि उनसे कैसी दोस्ती निभानी है। हमने तो कांग्रेस का साथ दिया लेकिन उसने हमें धोखा दिया।

अखिलेश ने कहा कि मप्र में जब कांग्रेस की सरकार बनी, तो सपा ने उसका साथ दिया, लेकिन कांग्रेस अपनी सरकार को लुटने से नहीं बचा पाई। भाजपा तो वैसे ही लूटतंत्र पर भरोसा करती है इसलिए उसने मप्र में कांग्रेस की सरकार लूट ली।जातिवार जनगणना के मुद्दे पर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि कांग्रेस को अपना परंपरागत वोट बैंक खिसकता दिखा तो वे जातिवार जनगणना का राग अलापने लगी, जबकि हकीकत ये है कि जातिवार जनगणना को सबसे पहले कांग्रेस ने ही रोका था। आज कांग्रेसी एक्स-रे कराने की बात कह रहे हैं, लेकिन अब बीमारी बढ़ चुकी है। सपा प्रमुख अखिलेश ने कहा कि देश की 60 फीसदी दौलत सिर्फ पांच प्रतिशत लोगों के पास है।