बीकानेर और साईनगर शिर्डी के बीच त्यौहार विशेष ट्रेन सेवाएं
मुंबई। दिवाली/पूजा/छठ त्योहार के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए रेलवे बीकानेर और साईंनगर शिर्डी के बीच 14 साप्ताहिक त्योहार विशेष ट्रेनें चलाएगा। विवरण इस प्रकार हैं:
04715 साप्ताहिक त्यौहार विशेष दिनांक 18.11.2023 से 30.12.2023 (7 ट्रिप) तक प्रत्येक शनिवार को बीकानेर से 12.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 7 बजे साईंनगर शिर्डी पहुंचेगी। 04716 साप्ताहिक त्यौहार विशेष दिनांक 19.11.2023 से 31.12.2023 (7 ट्रिप) तक प्रत्येक रविवार को साईनगर शिर्डी से 19.35 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 5.00 बजे बीकानेर पहुंचेगी। ठहराव: श्री डोंगरगढ़, राजलदेसर, रतनगढ़, चूरू, फतेहपुर शेखावाटी, लक्ष्मणगढ़ सीकर, सीकर, रींगस, देहर का बालाजी, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, शामगढ़, नागदा, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, भोपाल, इटारसी , हरदा, खंडवा, भुसावल और मनमाड। संरचना: 20 आईसीएफ कोच इस प्रकार हैं- एक वातानुकूलित 2-टियर, दो वातानुकूलित 3-टियर, 11 शयनयान श्रेणी, 6 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें गार्ड की ब्रेक वैन भी शामिल है। आरक्षण: ट्रेन संख्या 04716 विशेष की यात्राओं के लिए बुकिंग दिनांक 10.11.2023 को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.आईआरसीटीसी.को.इन पर खुलेगी। विस्तृत समय और ठहराव की जानकारी हेतु कृपया डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.इन्क्वारी.इंडियनरेल.जीओवी.इन पर देखें या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें।