ओरक्षा ।   समाज वादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि हमने तय किया है कि जीतने के बाद हम मध्यप्रदेश में लगातार काम करेंगे। यदि हम मध्यप्रदेश में सफल हुए तो किसानों को सम्मान दिलाने का काम करेंगे। इसलिए इस लड़ाई में उनका साथ दें। सपा प्रमुख अखिलेश यादव चुनावी सभा में भाग लेने के लिए ओरक्षा आए थे। इस दौरान उन्होंने आमसभा को संबोधित करते हुए कहा। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ओरछा के श्री रामराजा मंदिर में दर्शन प्राप्त कर निवाड़ी विधानसभा से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी के लिए जनता से वोट अपील की।

राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा चुनाव प्रचार निवाड़ी में शुरू होने से पहले हम लोगों ने मंदिर जाकर आशीर्वाद लिया है। मुझे महसूस हो रहा है आप लोगों को देखकर कि इस बार जो परिणाम आने वाला है वो समाजवादी पार्टी के पक्ष में होगा। यहां बता दें कि उत्तरप्रदेश की सीमा से लगे टीकमगढ, निवाड़ी जिलो की सीटों पर सपा का प्रभाव रहता है। इसलिए समाजवादी पार्टी ने भी इस क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतारे हैं। इन सभी उम्मीदवारों के समर्थन में सपा प्रमुख लगातार चुनावी सभाएं व जनसंपर्क कर रहे हैं। पिछले दिनों ने ऐसी ही सभा में उन्होंने कांग्रेस पर कई आरोप लगाए थे।