दिल्ली। जिले की साइबर थाने में सात किश्तों में कुल पांच लाख की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित की पहचान छतरपुर के चंदन श्रीवास्तव के रूप में हुई है।

पीड़ित के अनुसार, पहले आरोपितों ने सुहानी माथुर नामक लड़की के माध्यम से उन्हें वाट्सएप पर मैसेज किया और फिर टेलीग्राम पर जुड़ गए।

इसके बाद ज्यादा मुनाफा कमवाने का झांसा देकर निवेश करने को कहने लगे। इसके बाद कुल सात किश्तों में उनसे पांच लाख ठग कर आरोपित फरार हो गए। उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।