पोटका। झारखंड-ओडिशा के सीमावर्ती क्षेत्र होने से ओडिशा से बड़े पैमाने पर अवैध अंग्रेजी शराब लाकर झारखंड में बेचा जाता है। इसी मामले को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोवाली थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान द्वारा टीम बनाकर पुटलूपूग एवं बलियाढिपा में एक ही रात दो जगह छापामारी कर विभिन्न ब्रांड के 40 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।

दो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस मामले को लेकर छापामारी के दौरान सुमन मंडल एवं बलियाढिपा से कुनु महाली को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता हासिल की वही दोनों ने अपना अपराध कबूल करते हुए कहा कि कुछ सरकारी शराब दुकान से तथा ओडिशा राज्य से विदेशी अंग्रेजी शराब लाकर कोवाली एवं उसके आसपास के क्षेत्र में बेचा जाता है।

दोषियों पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई

वहीं इस मामले पर थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान ने कहा कि अवैध अंग्रेजी शराब बेचने वालों की अब खैर नहीं लगातार छापामारी की जाएगी इसमें जो भी लोग दोषी पाए जाएंगे, उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा साथ ही साथ अन्य नशीली पदार्थ तथा आईपीएल में सट्टेबाजी करने वालों को भी पुलिस नजर बनाए हुए हैं।