नई दिल्ली ।  लोनी के प्रेम नगर कॉलोनी स्थित प्राथमिक स्कूल में बच्चों को मिड-डे मील में दूध पीने के लिए दिया था। जिसके बाद एक के बाद एक बच्चों की तबीयत बिगड़ती चली गई। जानकारी के मुताबिक, लगभग 20 बच्चों की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोनी में भर्ती कराया गया है। बच्चों के बीमार होने की सूचना से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। अस्पताल में सभी बच्चों का उपचार चल रहा है। इनमें 9 बच्चों की स्थिति सामान्य होने पर उनको घर भेज दिया गया है। बच्चों को भर्ती करने के लिए गाजियाबाद से लोनी में एंबुलेंस बुलानी पड़ी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। दूध का सैंपल लिया है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी स्थानीय लोगों ने मिड डे मील की शिकायत तहसील दिवस पर अधिकारियों से की थी। इसके बाद भी मिड-डे मील में सुधार नहीं किया गया। खाद्य विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर नमूना भर रही है।