फर्जी आधार कार्ड एडिट कर जमानत लेने वाले 2 आरोपितों हुए गिरफ्तार....
नोएडा फेज- 1 कोतवाली पुलिस ने कूटरचित फर्जी आधार कार्ड तैयार कर जमानत लेने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। कब्जे से दो फोन, पर्स, पैन कार्ड, लैपटॉप बरामद किया है। आरोपितों की पहचान सेक्टर 45 के बलजीत चौहान, वकील अहमद के रूप में हुई है। आरोपितों को सेक्टर 16 मेट्रो स्टेशन के नीचे से गिरफ्तार किया गया है।
आरोपित वकील अहमद उकी निशा फोटो स्टूडियो के नाम से सदरपुर सेक्टर 45 नोएडा दुकान चलाता था। आरोपित फोटो स्टूडियो की आड़ में कूट रचना कर फर्जी आधार कार्ड तैयार करता है। बीते दिन कोर्ट में एक आरोपित विशाल उर्फ धौला अपने बंध पत्र भराने के लिए आया था, जिसके साथ बतौर जमानती बलजीत साथ था। जिसने कूटरचित फर्जी आधार कार्ड पर नाम विजय कुमार सिंह दर्शाया था। गहनता से जांच करने पर कूटरचित व फर्जी होना पाया गया।
बलजीत ने बताया आधार कार्ड एडिट कर उसके मित्र वकील ने बनाया है। आरोपित बलजीत ने विजय कुमार सिंह के आधार कार्ड पर अभियुक्त वकील अहमद से अपना फोटो कूटरचना कर फर्जी तरीके से लगवाया था।