पंजाब के 135 जजों के तबादला,यहां देखें लिस्ट
चंडीगढ़। Punjab Haryana Judges Promotion: पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने हरियाणा व पंजाब के वरिष्ठ न्यायिक अधिकारियों की तबादला व पदोन्नति सूची जारी की है।
इस सूची के साथ ही उन 13 न्याय अधिकारियों को पदोन्नत करने का आदेश जारी किया है जिसको लेकर हाई कोर्ट व हरियाणा सरकार के बीच विवाद चल रहा था।
पंजाब के लिए जारी आदेश के अनुसार सात जिला एवं सत्र न्यायाधीशों का तबादला किया गया है जबकि दो अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीशों को पदोन्नत कर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है। हरियाणा के दो जिला एवं सत्र न्यायाधीशों का तबादला हुआ है।
69 अन्य न्यायिक अधिकारियों का तबादला
पंचकूला के जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुभाष महला का तबादला गुरुग्राम, गुरुग्राम के जिला एवं सत्र न्यायाधीश सूर्य प्रताप सिंह का तबादला पंचकूला किया गया है। इनके अतिरिक्त 69 अन्य न्यायिक अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया गया है।
पंजाब के लिए जारी आदेश के अनुसार मोहाली के जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरपाल सिंह का तबादला कपूरथला, लुधियाना के जिला एवं सत्र न्यायाधीश मुनीष सिंगला का तबादला संगरूर, कपूरथला के जिला एवं सत्र न्यायाधीश का अमरिंदर सिंह ग्रेवाल का तबादला अमृतसर, मोगा के जिला एवं सत्र न्यायाधीश अतुल कसाना का एसएएस नगर, जालंधर के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सरबजीत सिंह धालीवाल को मोगा का जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाकर, पटियाला के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरि सिंह ग्रेवाल को मानसा का जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाकर भेजा गया है।
हरियाणा के 13 जजों की पदोन्नति
हाईकोर्ट और हरियाणा सरकार के बीच 13 जजों की पदोन्नति को लेकर विवाद सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचने के बाद अब आखिरकार हाईकोर्ट ने इन जजों को पदोन्नत कर उनकी पोस्टिंग का आदेश जारी किया है।
हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ इस मामले में हरियाणा सरकार सुप्रीम कोर्ट तक गई थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने सरकार की याचिका को खारिज कर दिया था।
कृति जैन, शिखा, विवेक यादव, नीरू कंबोज, विशाल, खत्री सौरभ, हितेष गर्ग, शिफा, दानिश गुप्ता, अरविंद कुमार, आर्या शर्मा, मनोज कुमार राणा व पियूष शर्मा को सिविल जज सीनियर डिवीजन के तौर पर पदोन्नत किया गया है।