नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) की काउंसिल की बैठक में हंगामे के बीच कुछ प्रस्ताव को पारित कर दिया गया है। इसमें जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर 12 प्रमुख सड़कों को नए सिरे से बनाने के प्रस्ताव को मंजूर किया गया है। साथ ही मोबाइल टावर से संबंधित नीति को भी मंजूरी दी गई है।

हालांकि एनडीएमसी क्षेत्र में पीएसयू की मदद से ई चार्जिंग स्टेशन की संख्या बढ़ाने के प्रस्ताव को फिलहाल मंजूरी नहीं मिली है। एजेंड़े में यह प्रस्ताव था लेकिन, हंगामे की वजह से अब अगली बैठक में इस पर चर्चा होगी।

फिलहाल एनडीएमसी क्षेत्र में 100 ई चार्जिंग स्टेशन हैं। एनडीएमसी जुड़े एक अधिकारी ने बैठक में पारित हुए एजेंडे के प्रमुख बिंदुओं की पुष्टि की है। जी-20 शिखर सम्मेलन के तहत गुरुद्वारा रकाब गंज रोड, जंतर-मंतर रोड, आरके आश्रम मार्ग, रायसीना रोड, रेड क्रोस रोड, संसद मार्ग, उद्यान मार्ग, महादेव रोड, बंगला साहिब रोड, भाईवीर सिंह मार्ग, मदर टेरेसा क्रीसेंट मार्ग के साथ ही पुराने आरके आश्रम मार्ग की खराब हो चुकी सड़कों को नए सिरे से बनाने की मंजूरी दी गई है।