जयपुर । आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग राजस्थान सरकार की ओर से सायरा के अ श्रेणी आयुर्वेद चिकित्सालय में विशिष्ठ योजना अंतर्गत चल रहे 10 दिवसीय नि:शुल्क आयुर्वेद क्षारसूत्र शल्य चिकित्सा शिविर के प्रति आमजन में खासा रूझान है।
उपनिदेशक आयुर्वेद डॉ राजीव भट्ट के निर्देशन में चल रहे शिविर में पिछले 6 दिनों में 1020 मरीजों का पंजीयन किया गया। इनमें से 60 रोगियों के क्षारसूत्र ऑपरेशन कर पीड़ा से राहत प्रदान की गई। शिविर प्रभारी डॉ सुरेशचंद्र मेघवाल ने बताया कि शिविर में डॉ अश्विनी भटनागर, डॉ सुनील रघुवंशी, डॉ जीत पटेल, डॉ सतीश एवं टीम ने अर्श भगन्दर, फिशर व एवं गुदा मार्ग में होने वाले कष्टदायक रोगों का क्षारसूत्र शल्य चिकित्सा से उपचार किया। पंचकर्म चिकित्सा में डॉ नितिन सेजु, डॉ अनीता मीणा एवं टीम, अग्निकर्म में डॉ रामलाल सुथार व डॉ रमेश चौधरी की टीम, काय चिकित्सा में डॉ राकेश सोलंकी, डॉ संजीव मैथिल तथा स्त्री रोग में डॉ प्रियंका जैन, डॉ रेखा गौतम ने सेवाएं दी।