मैनपुरी शहर के नगला पजाबा निवासी एक महिला की जमीन को कुछ लोगों ने फर्जीवाड़ा कर बेच दिया। पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के नगला पजाबा निवासी मिथलेश देवी ने 15 जून 2004 को एक जमीन सावित्री देवी और रुक्मिणी निवासी कारीखेड़ा शिकोहाबाद फिरोजाबाद से खरीदी थी। इस जमीन की बाउंड्री कराकर एक कमरा भी बनवा लिया था। इसी जमीन के पास ही गांव के मनफूल की जमीन है। फर्जीवाड़ा करके उसने अपने हिस्से की जमीन के साथ ही मिथलेशदेवी की जमीन का बैनामा भी अपनी पत्नी रामश्री के नाम पर कर दिया।आरोप है कि मनफूल, रामश्री दो अज्ञात लोगों के साथ उनकी जगह पर पहुंचे। कमरे में रह रहे युवक को वहां से निकल जाने की धमकी दी। कोतवाली पुलिस ने नामजद दंपती सहित चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।