दुर्ग जिले में शनिवार शाम खुर्सीपार क्षेत्र का नजारा पूरी तरह श्रीराम मय हो गया। यह पल था ‘श्रीराम चौक’ के लोकार्पण का। इसके लिए बाहर से 11 पंडितों को बुलाया गया था। इन्होंने हिंदू धर्म व वेद शास्त्र के नियमानुसार 5100 दीपों से चौक सजवाया। इसके बाद विधि विधान से पूजन अर्चन करने के बाद भगवान श्रीराम की महा आरती गाई और ‘श्रीराम चौक’ का लोकार्पण कराया। श्री राम चौक जाने के रास्ते पर भव्य प्रवेश द्वार के समीप मेरा भिलाई मेरा गौरव का सेल्फी प्वाइंट लगाया गया था, जो आकर्षण का केंद्र रहा। सड़क किनारे-किनारे पूरा इलाका लाइटिंग से सजाया गया था। इस दौरान भगवान श्री राम की जीवनी को 34 चलचित्र के माध्यम से प्रदर्शित करने का प्रयास किया गया। इस चौक का विकास और सौंदर्यीकरण विधायक निधि से कराया गाय है।रात के समय यह चौक अलग ही स्वरूप में दिखाई देता है। यहां अलग-अलग रंगीन लाइट की रोशनी मैदान की शोभा को और बढ़ा रही है।