मुंबई । गुजरात विधानसभा चुनाव का परिणाम सामने आ चुका है. भाजपा ने यहां रिकॉर्ड जीत हासिल की है. गुजरात चुनाव को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी. साथ ही इस चुनाव पर देश की भी निगाहें थीं. पहली बार महाराष्ट्र के गुजराती मतदाताओं को वोटिंग के दिन बिना सैलरी काटे छुट्टी दी गई थी. महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और बीजेपी की राष्ट्रीय सचिव पंकजा मुंडे ने गुजरात जाकर जमकर प्रचार किया. फडणवीस ने 11 उम्मीदवारों के विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार किया. इसके लिए उन्होंने रैलियां और प्रेस कॉन्फ्रेंस किए. उनमें से 10 उम्मीदवार विजयी हुए हैं. जबकि पंकजा मुंडे ने भी 2 उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार किया और दोनों उम्मीदवार चुनाव में जीत हासिल किये. यानी फडणवीस का सक्सेस रेट 91 फीसदी रहा और पंकजा मुंडे का सक्सेस रेट 100 फीसदी रहा. हालाँकि पंकजा ने सिर्फ दो उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया. उधर फडणवीस सभी ग्यारह उम्मीदवारों के समर्थन में वहां तंबू गाड़कर बैठ गए थे. लेकिन एक उम्मीदवार गारियाधार क्षेत्र के बीजेपी उम्मीदवार को हार का मुंह देखना पड़ा. देवेंद्र फडणवीस ने प्रांतीज तलाजा गारियाधार महुआ बायड लिंबायत मणिनगर वैजलपुर ठक्करबाप्पा नगर गांधीनगर उत्तर गांधीनगर दक्षिण के ग्यारह उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार किया. इनमें से गारियाधार के उम्मीदवार को छोड़कर सभी ने जीत हासिल की.