चंडीगढ़। पंजाब पुलिस के तत्कालीन डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय के फर्जी हस्ताक्षर कर 11 पुलिसकर्मियों की पदोन्नित की सूची जारी करने के मामले में सेक्टर-3 थाना पुलिस को लोकल रैंक एएसआई से एसआइ बने हरविंदर सिंह, सतिंदर व लोकल रैंक कांस्टेबल से हवलदार बने संजीव की तलाश है। एसआईटी ने तत्कालीन डीजीपी के पीए कुलविंदर सिंह को पेश कर उसका तीन दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है।

अभी तक की जांच मे सामने आया है कि सतिंदर व कुलविंदर डीजीपी कार्यलय मे बैठ कर फर्जी आर्डर की कापी तैयार किया करते थे। पुलिस ने कार्यलय से कंप्यूटर भी बरामद किया था, जिसमे दस्तावेज भी मिले थे। संदीप से एक लाख भी बरामद किए गए हैं। अभी तक एसआईटी मामलें मे मोहाली साइबर सैल मे तैनात इंस्पैक्टर सतवंत सिंह सिंद्धू व बर्खास्त सब इंस्पैक्टर सरबजीत सिंह, हवलदार मनी कटौच, तत्कालीन डीजीपी के पीए कुलविंदर सिंह, सपरिंटेंडेंट संदीप व बहादुर को गिरफ्तार कर चुकी है। अब दूसरी बार रिमांड खत्म होने पर मंगलवार आरोपितों को दोबारा कोर्ट मे पेश किया जाएगां।