दरभंगा का 'भूतहा पुल'—20 साल से खड़ा, लेकिन कभी नहीं हुआ इस्तेमाल
दरभंगा (बिहार): बिहार में सरकारी योजनाओं की अनदेखी और अधूरी परियोजनाओं का एक और उदाहरण सामने आया है। दरभंगा जिले में एक ऐसा पुल 20 वर्षों से खड़ा है, जो आज तक किसी काम नहीं आ सका। यह पुल तारालाही लोहारसारी चौक से सीनुआरा, अम्माडीह बाद जाने वाली सड़क पर स्थित है, लेकिन इसका एप्रोच रोड अब तक नहीं बना है।
स्थानीय निवासी लाल बाबू पासवान बताते हैं कि यह पुल करीब 20 साल पहले बना था, लेकिन आज तक इस पर कोई चढ़ नहीं पाया। क्षेत्र बाढ़ग्रस्त है और बारिश के दौरान रास्ता पूरी तरह से बंद हो जाता है। ऐसे में लोगों को रोजाना आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
भुटाई यादव और चंदन झा जैसे अन्य ग्रामीणों ने भी बताया कि उन्होंने इस पुल का कभी उपयोग नहीं किया। उनका कहना है कि जब तक एप्रोच रोड नहीं बनेगा, तब तक यह पुल यूं ही बेकार खड़ा रहेगा। चंदन झा ने सरकार से मांग की कि जल्द से जल्द पुल तक पहुँचने का रास्ता बनाया जाए ताकि क्षेत्र के लोगों को राहत मिल सके।
मुख्य समस्याएं और जनआक्रोश
पुल के दोनों छोर पर एप्रोच रोड नहीं बनने के कारण यह बेकार पड़ा है,बाढ़ के समय नहर में पानी बढ़ने से लोगों की जान जोखिम में पड़ जाती है, ग्रामीणों की वर्षों से मांग है कि एप्रोच पथ का निर्माण किया जाए,पुल बनने के दो दशक बाद भी उपयोग में नहीं आना, सरकारी तंत्र की विफलता को दर्शाता है।
जनता की अपील
ग्रामीणों ने सरकार से अपील की है कि इस मुद्दे को प्राथमिकता दी जाए और जल्द से जल्द एप्रोच रोड का निर्माण करवाया जाए। उनका कहना है कि यह केवल विकास का मामला नहीं, बल्कि उनकी जान और सुरक्षा से जुड़ा सवाल है।