करोड़ों लेकर छलावा, अवैध तरीके से भेजा गया परिवार; पुलिस ने शुरू की जांच
लुधियाना (पंजाब)। वर्क परमिट पर अमेरिका भेजने का झांसा देकर कपूरथला और लुधियाना के तीन ट्रैवल एजेंटों ने लुधियाना के कारोबारी को डंकी रूट से अमेरिका भेज दिया। आरोपियों ने कारोबारी से उन्हें परिवार समेत अमेरिका भेजने के नाम पर एक करोड़ चालीस लाख रुपये लिए थे।
जब कारोबारी परिवार समेत आधे रास्ते पहुंचे तो आगे जाने के नाम पर उनसे और पैसे मांगे गए। बीच रास्ते फंसे माॅडल टाउन इलाके में रहने वाले कारोबारी आकाशवीर कंग ने आरोपियों को पैसे दिए और अमेरिका पहुंचे। अमेरिका से उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस के पास की। जिसकी पैरवी के लिए उन्होंने आप की वार्ड-53 की पार्षद पति गुरकरण टिन्ना को कहा। जांच के बाद थाना माॅडल टाउन की पुलिस ने गुरकरण टिन्ना की शिकायत पर कपूरथला के गांव नडाला में रहने वाले ट्रैवल एजेंट सरबजीत सिंह, दलजीत सिंह और लुधियाना निवासी जय जगत जोशी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
दरअसल, आकाशवीर सिंह कंग अपने परिवार सहित विदेश में सेटल होना चाहते थे। किसी के जरिये उनकी आरोपियों से मुलाकात हुई। आरोपियों ने आकाशवीर को बातों में फंसा लिया। आरोपियों ने उसे और उसके परिवार को अमेरिका में वर्क परमिट दिलाने के नाम पर एक करोड़ चालीस लाख रुपये ले लिए। लेकिन आरोपियों ने उसे सीधे रास्ते से भेजने के बजाय डंकी रूट के जरिये भेजा। जब आकाशवीर आधे रास्ते पहुंच गए तो आरोपियों ने उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। जिसके बाद आरोपियों को ओर पैसे दिए गए। वे अमेरिका पहुंचे तो वहां जाकर पुलिस को इसकी शिकायत भेज दी। जिसकी पैरवी के लिए अपने दोस्त गुरकरण टिन्ना को बोल दिया। इसके बाद कारोबारी भी परिवार के साथ भारत लौट आए। उन्होंने पुलिस को बयान दर्ज करवा दिए हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।