अंतरराष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर मीडिया मित्रों को हार्दिक बधाई- CM मोहन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा

भोपाल: हर साल 3 मई को मनाए जाने वाले विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस का उद्देश्य दुनिया भर में स्वतंत्र और निष्पक्ष पत्रकारिता का समर्थन करना और पत्रकारों के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में जागरूकता फैलाना है। इस दिवस को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 1993 में घोषित किया था, ताकि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बढ़ावा दिया जा सके।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर लेखकों को बधाई दी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, मैं मीडिया के मित्रों को अंतर्राष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई देता हूं। लोकतंत्र, एकता और प्रगति के लिए ऐसी पत्रकारिता जरूरी है, जो हर मायने में सजग होने के साथ-साथ स्वतंत्र भी हो। हम सभी की कामना है कि चुनौतियों के बीच भी पत्रकार बंधु कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ते हुए राष्ट्र सेवा में सहभागी बने रहेंगे।