"मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती: हाइट और सीने की माप पर ध्यान, जानिए क्या है प्रक्रिया"

रायसेन: शारीरिक और लिखित परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थियों के चेहरे पर उस वक्त खुशी देखने को मिली, जब उनका मेडिकल शुरू हो गया. छात्रों की लंबी तैयारी के बाद पुलिस आरक्षकों का एग्जाम क्वालीफाई हुआ था, जिसके बाद गुरुवार से शुरू हुआ मेडिकल राउंड का सिलसिला शुक्रवार तक चला. जिसमें शारीरिक और लिखित परीक्षा में पास हुए लगभग 92 अभ्यर्थियों का मेडिकल रायसेन जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है. जिनमें महिला अभ्यर्थी भी हैं. यह सभी युवा हैं, जो मध्य प्रदेश पुलिस में अपने भविष्य की तलाश कर रहे हैं.
92 अभ्यर्थी पहनेंगे वर्दी, सुधरेगा लायन ऑर्डर
लंबे समय से मध्य प्रदेश पुलिस में आरक्षकों की कमी दर्ज की जा रही थी. जिसके चलते पुलिस विभाग को मध्य प्रदेश में बढ़ते हुए अपराध में लगाम कसने और न्यायालय में चालान पेश करने में भी दिक्कत आ रही थी. हाल ही में हुए मध्य प्रदेश पुलिस एग्जाम में उत्तीर्ण हुए छात्रों का मेडिकल रायसेन जिला चिकित्सालय में हुआ. अब उम्मीद लगाई जा रही है कि मध्य प्रदेश में लायन ऑर्डर की स्थिति पहले से बेहतर हो सकेगी.
पुलिस ट्रेनिंग केंद्र में होगी ट्रेनिंग
जिला चिकित्सालय में हो रहे पुलिस आरक्षक अभ्यर्थियों के मेडिकल के संबंध में सिलवानी एसडीओपी और मेडिकल प्रभारी अनिल सिंह मौर्य से जब बात की तो उन्होंने बताया कि, ''जिले में 92 अभ्यर्थियों का मेडिकल आज जिला चिकित्सालय में कराया जा रहा है, जिन्होंने पुलिस आरक्षक परीक्षा पास की है. इन अभ्यर्थियों के मेडिकल परीक्षण उपरांत इन्हें प्रमाण पत्र दिया जाएगा. इसके बाद इन सभी अभ्यर्थियों की मध्य प्रदेश के पुलिस ट्रेनिंग केंद्र में ट्रेनिंग होगी.
क्या बोले अभ्यर्थी
मेडिकल परीक्षण करवाने के लिए पूरे शिक्षक परीक्षा में उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों का कहना है कि, ''हम लंबे समय से इस लम्हे का इंतजार कर रहे थे इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए हमने काफी मेहनत की है. अब लग रहा है जैसे इंतजार खत्म हो गया है. जल्द ही हम पुलिस की वर्दी पहन कर ईमानदारी के साथ आम जनता की सेवा करेंगे और लायन आर्डर को स्थापित करेंगे.''
रायसेन जिला चिकित्सालय में सिविल सर्जन के पद पर आसीन डॉक्टर अनिल ओढ़ ने बताया कि, ''रायसेन जिला चिकित्सालय में आए हुए अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण किया जा रहा है. यहां पर लगभग 92 अभ्यर्थी आए हुए हैं जिनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. अभ्यर्थियों में मुख्य रूप से उनके चेस्ट की माप, पैरों, आँखों और शरीर की अन्य बीमारियों की जांच की जा रही है. जो अभ्यर्थी इस मेडिकल प्रशिक्षण में पास होंगे, उन्हें पुलिस सेवा में कार्य करने का मौका मिलेगा.