बरेली में शादी से पहले बवाल, बग्घी हटाने को लेकर दूल्हा-दुल्हन पक्ष भिड़े

उत्तर प्रदेश के बरेली में बरात के स्वागत के दौरान बग्घी हटाने को लेकर दूल्हा और दुल्हन पक्ष आमने-सामने आ गया. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चलने लगे. झगड़े में कई लोग घायल हो गए. हमले में दूल्हा भी घायल हो गया. बरात में आईं कारों को तोड़ा गया. इसके बाद गुस्साए दूल्हा पक्ष के लोग बिना शादी किए ही बरात लेकर लौट गए. दूल्हा के पिता ने दुल्हन के पिता और भाइयों समेत पांच पर रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
मामला जिले के कैंट थाना क्षेत्र के गांव हिंडौलिया का है. यहां शाहजहांपुर के थाना तिलहर क्षेत्र के गांव बिट्ठलपुर प्रहलादपुर निवासी अजय पाल अपने भतीजे वीरेंद्र की बरात लेकर पहुंचे थे. दुल्हन सीता देवी, देशपाल की बेटी है. बरात दरवाजे पर पहुंच चुकी थी और दूल्हे का तिलक हो रहा था. माहौल पूरी तरह से शादी का था और दोनों पक्षों के लोग रस्में निभा रहे थे. इसी बीच बग्घी हटाने को लेकर विवाद
बग्घी हटाने को लेकर हुआ विवाद
दूल्हा पक्ष का आरोप है कि बग्घी हटाने के लिए दुल्हन के पिता देशपाल, भाई अवधेश, खुशीराम, दीवान और गांव के ही संजीव ने कहा. उनका कहना था कि वे डीजे बजवाकर डांस करना चाहते हैं और बग्घी रास्ता रोक रही है. इस पर दूल्हे पक्ष ने समझाया कि तिलक चल रहा है, तिलक खत्म होते ही बग्घी हटा ली जाएगी. लेकिन दुल्हन पक्ष के लोग नहीं माने और कहासुनी शुरू हो गई.
कहासुनी से मारपीट तक पहुंचा मामला
बग्घी हटाने का विवाद इतना बढ़ गया कि दुल्हन पक्ष ने अचानक लाठी-डंडे और ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया. जिसमें दूल्हा वीरेंद्र, उसका भाई आशीष वर्मा, सुनील, जगदीश समेत कई बाराती बुरी तरह घायल हो गए. वहां मौजूद महिलाएं और बच्चे भी डर के मारे इधर-उधर भागने लगे. बरात में आई दो कारें भी नहीं बच सकीं. उन पर भी ईंट-पत्थरों से हमला कर उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया गया.
गुस्से में बिना शादी के लौट गई बरात
इस घटना से दूल्हा और बराती इतने आहत हुए कि उन्होंने शादी करने से इनकार कर दिया. दूल्हा वीरेंद्र बिना दुल्हन लिए रात में ही अपने गांव लौट गया. गांव के लोग इस पूरे वाकये से हैरान और परेशान हैं. कई लोगों ने कहा कि शादी जैसे पवित्र मौके पर ऐसी घटना शर्मनाक है. दूल्हे के पिता अजय पाल ने कैंट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. उन्होंने दुल्हन के पिता देशपाल, उसके तीन बेटों अवधेश, खुशीराम, दीवान और गांव के ही संजीव के खिलाफ मारपीट, नुकसान पहुंचाने और हमला करने की शिकायत की. कैंट पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.